Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वार्नर...

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वार्नर के इस बयान से सकते में फैंस

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है। फैंस के साथ-साथ पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में पड़ गई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वार्नर ने कहा है कि वह भारत का दौरा करने से पहले काफी थक गए हैं। इसके लिए उन्होंने कम से कम पांच दिनों का समय मांगा है। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत का बेहद अहम और मुश्किल दौरा करना है। इस टूर पर उसे भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है।

वार्नर का घरेलु क्रिकेट में शेड्यूल रहा है टाइट

डेविड वार्नर का क्रिकेट शेड्यूल कुछ समय से काफी व्यस्त रहा है। घर पर व्यस्त कार्यक्रम का शुक्रवार को अंत हुआ जब उनकी सिडनी थंडर टीम बिग बैश लीग फाइनल्स में हारकर बाहर हो गई। वह ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज के खिलाफ सफेद बॉल सीरीज, पुरुष टी20 विश्व कप में खेले, जिसके बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्टों और छह BBL मैचों में हिस्सा लिया।

“यह काफी चुनौतीपूर्ण था और मैं काफी थक गया हूं।”

इन तमाम सरगर्मियों के बीच क्रिकेट सीजन के दौरान वार्नर को कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपील दायर करने के बाद काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। यही वजह है कि 36 साल के इस जोरदार बल्लेबाज ने मीडिया से कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मैं काफी थक गया हूं।”

डेविड वार्नर के पास मंगलवार को भारत के लिए रवानगी से पहले पांच दिनों का आराम का समय है लेकिन इनमें से एक दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में चला जाएगा जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी। इस परिस्थिति पर वार्नर ने कहा, “कुछ खिलाड़ी हैं जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। मेरे हिसाब से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता।”

 

- Advertisment -
Most Popular