BBC Documentary Row DU: दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने 7 लोगों की समिति बनाई है जो 27 जनवरी को हुए मामलात को मद्देनजर पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस कमेटी में प्रोफेसर रजनी अबी, प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रों. संजय रॉय, प्रो. रामा, प्रों. दिनेश खट्टर, और श्री गजे सिंह का नाम शामिल है। दरअसल, 2002 गुजरात दंगे के ऊपर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर इस समय बवाल जारी है। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जामिया, जेएनयू के बाद ये विवाद दिल्ली विश्वविद्यालय के दरवाजे जा पहुंची। स्क्रीनिंग को रोकने के लिए पुलिस ने कार्यवाई की जिसके बाद छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है।
#WATCH | Students & members of NSUI protesting outside the Faculty of Arts at the University of Delhi, being detained by the Police
Provisions u/s 144 CrPC are imposed outside the Faculty,in wake of a call by NSUI-KSU for screening of a BBC documentary on PM Modi, at the Faculty pic.twitter.com/EYWjubCSfy
— ANI (@ANI) January 27, 2023
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर बवाल जारी
दरअसल, 27 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शाम 4:00 बजे की जानी थी। छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसका एलान किया था। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और जमकर उपद्रव मचा। पुलिस हरकत में आई और प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। साथ ही उस इलाके में धारा 144 लगा दी गई। इसी मामले को लेकर कुलपति ने यह समिति गठित किया है।
रविवार को रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस पुरे घटना की रिपोर्ट मांगी है। कुलपति के शागिर्द में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 7 लोगों की समिति बनाई गई है। ये समिति, 27 जनवरी को आर्ट फैकल्टी के गेट नंबर 4 के बाहर हुई पूरी घटना पर रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तिथि रविवार (30 जनवरी 2023) शाम पांच बजे तक रखी गई है।