Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 1st T20: कुछ ही देर में खेला जाएगा मैच,...

IND vs NZ 1st T20: कुछ ही देर में खेला जाएगा मैच, जानें कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह से मात देने के बाद टीम इंडिया टी20 की जंग के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज यानी 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। शाम 7:00 बजे से शुरू हो रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम इस मैच के लिए कमर कस चुकी है। तीन मैचों इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

इससे पहले हुए वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराया है। तीन मैचों के वनडे सीरीज में भारत ने कीवी टीम को 3-0 से धोया। न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर इस श्रृंखला को जीतकर भारत को कड़ा जवाब देना चाहेंगे।

JSCA International Stadium Complex Ranchi Pitch Report in Hindi: रांची के JSCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें - Opoyi Hindi

हेड-टू-हेड मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें तो यहां भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 12 जबकि न्‍यूजीलैंड ने 9 मैच जीते। दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें। भारत के घरेलु पिच की बात करें तो भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। यहां भी भारत ने 5-3 की बढ़त बना रखी है।

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: दूसरे वनडे में किसका साथ देगी पिच, जान लीजिए हर एक बात... | DNA HINDI

रांची की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

रांची के जेएससीए इंटरनैशनल स्टेडियम की पिच पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। यहां खेले गए 25 टी20 मैचों में से 16 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। रांची में मौसम एकदम साफ है तो दर्शकों को पूरे मैच का एक्‍शन देखने को मिलेगा। यहां दिन का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। ओस का असर भी दिख सकता है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular