Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधतेलंगाना: जुड़वा बहनों को बेचने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार, आर्थिक तंगी...

तेलंगाना: जुड़वा बहनों को बेचने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार, आर्थिक तंगी से परेशान होकर किया घिनौना काम

हैदराबाद में एक मां-बाप ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी दो जुड़वा बच्चियों को बेच दिया। ये शर्मनाक घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की है। यहां आर्थिक तंगी से परेशान माता-पिता ने अपनी दो बच्चियों को कुल 80 हजार, 50 हजार में बेच डाला। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही कार्रवाई शुरू की गई। इस पूरे मामले में तेलंगाना पुलिस ने जुड़वा बहनों के माता-पिता सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया।

आर्थिक तंगी से परेशान होकर जुड़वा बहनों को बेचा

ये हैरान कर देने वाला मामला हैदराबाद के तेलंगाना का है। यहां एक मां-बाप ने इंसानियत की सारी हदों को पार कर दिया। दरअसल, माता-पिता आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। तो उन्होंने अपनी दो बेटियों को चंद पैसों के लिए बेच दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, जुड़वा बच्चियों की मां की मृत्यु उनके जन्म के समय ही हो गई थी। जिसके बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली। आरोपी पिता की दूसरी शादी से दो संतान है एक लड़का और एक लड़की। परिवार की संख्या बढ़ने से घर चलाना काफी मुश्किल हो गया था। जिस कारण सौतेली मां ने अपने पति के संग मिलके दोनों मासूम बच्चियों को बेचने का प्लान बनाया।

शादीशुदा युवक से बच्चियों की करवाई शादी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, माता-पिता ने बहनों को शादी के बहाने से बेच डाला। दरअसल, ‘पहले माता-पिता ने जुड़वा बहनों को शादी के लिए राजी किया फिर शादी को हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में आयोजित किया।’ दोनों जोड़ों ने हैदराबाद के पास अपना पारिवारिक जीवन शुरू किया लेकिन उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया जब जुड़वा बहनों को पता चला कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं तो जुड़वा बहनों में से एक आरोपी के चंगुल से निकलकर 16 जनवरी को उग्रवई गांव पहुंची। बहनों की शादी राजस्थान के शरमन और कृष्ण कुमार नामक दो व्यक्तियों के साथ की जा रही थी जो पहले से ही शादीशुदा थे। इन दोनों युवक ने एक लड़की को 80,000 रुपये और दूसरी लड़की को 50,000 रुपये में खरीदने का सौदा किया था।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

इस मामले की जानकारी उस गांव के ग्रामीणों ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) श्रावंती को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं डीसीपीओ ने बताया कि वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और युवती से उसके बारे में पूछताछ की। डीसीपीओ ने कहा, “आरोपित ने नाबालिग लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। बाद में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। जब नाबालिग लड़की ने उससे उसकी जल्दी शादी के बारे में सवाल किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे अपने घर से बाहर भेज दिया।’

माता-पिता संग 7 लोग गिरफ्तार

पीड़ित लड़कियों की शिकायत के आधार पर , पुलिस ने जुड़वां बहनों के पिता, सौतेली मां, कृष्णकुमार, शरमन और महेंद्र, कॉलर रामबती और रमेश सहित सात आरोपियों पर POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि सातों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है।

 

- Advertisment -
Most Popular