Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीMediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ इंफीनिक्स का नया फोन भारत में...

MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ इंफीनिक्स का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 10000 रुपये से कम

स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपने बजट फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix ने अपने वादे के मुताबिक अपनी Note सीरीज के Note 12i स्मार्टफोन को भारत के मार्केट में उतारा है। खूबसूरत डिजाइन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ इस हैंडसेट को 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है। यह इस सीरीज में आने वाला कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे एक ही स्टोरेज और रैम वेरियंट में पेश किया गया है। फोन को फोर्स ब्लैक और मेटावर्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में जानते है .

Infinix Note 12i:इस दिन लॉन्च हो रहा यह शानदार डिस्प्ले वाला किफायती फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ - Infinix Note 12i (2022) Set To Launch In India On January

Infinix Note 12i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 1000 nits तक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है।

स्टोरेज: ये Android 12 बेस्ड है। इसे 4GB RAM और 64GB Storage के साथ उतारा है। फोन की स्टोरेज की बात करें, तो आप इस फोन की स्टोरेज को 512GB माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3GB वर्चुअल रैम मिलेगी।

प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Octa Core MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर है, जो 4GB LPPDDR4x रैम और, 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

Infinix Note 12i Smartphone News in Hindi: हिंदी Infinix Note 12i Smartphone News, Photos, Videos

बैटरी: फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा: अगर कैमरा की बात करें तो Infinix Note 12i में डेप्थ सेंसर और AI लेंस के साथ 50MP का रियर कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 8MP कैमरा का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

अन्य फीचर्स: Infinix Note 12i में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

 

- Advertisment -
Most Popular