IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में बुरी तरह से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज के लिए तैयार है। 27 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेला जाएगा। रांची के जेएससीए स्टेडियम में इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस टीम में कई बड़े सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। अभी तक टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पहले श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज में हराया उसके बाद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।
भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया पहले टी20 मैच के लिए तैयार है। रांची के इस मैदान पर अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है। अगर भारत का रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी20 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो वह अच्छा रहा है। टीम इंडिया अभी तक यहां एक भी टी20 मैच नहीं हारी है। भारत ने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है।
हार्दिक पांड्या करेंगे भारत का नेतृत्व
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया बुधवार को रांची पहुंचेगी। वहीं, अभ्यास सत्र 26 जनवरी को लगाया जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हल्के में न ले कर संभल कर खेलना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वाड
टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम- मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।