राजस्थान के टोंक जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
डूब के मरने वाली बच्चियों में दो सगी बहने
ये घटना राजस्थान के टोंक जिले के देवली के कल्याणपुरा गांव की है। यहां मंगलवार के दिन देवली में बहुत दुखद हादसा हो गया। दरअसल, 24 जनवरी को गांव के एक तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, डूबने वाली बच्चियों की पहचान टीना नागर(10), किरण(12), रिया(9) के नाम से की गई है। वहीं आपको बता दें कि, किरण और रिया सगी बहने थी। बच्चियों की मौत की खबर से हर तरफ कोहराम मच गया। वही देवली थानाधिकारी जगदीश मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चियों को तलाब से बाहर निकालने का काम शुरू किया। अंधेरा और तेज सर्दी होने के चलते शव निकालने में काफी परेशानी हुई। लेकिन ग्रामीणों की मदद से तीनों शव निकालकर देवली अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया गया है।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में थी शामिल
परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बालिकाएं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी। इसे लेकर वह ड्रेस आदि की तैयारियों को लेकर जुटी हुई थी। स्कूल से आने के बाद तीनों बालिकाएं एक साथ तालाब की तरफ संभवत शौच के लिए गई थी। इसी दौरान तीनों बालिका डूब गई। जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चियों के बहुत समय तक लापता होने के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दि। जिसके बाद तालाब के पास उनको एक चप्पल पानी में तैरती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस की मदद से बच्चियों के शव को तालाब से निकाल लिया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।