Wednesday, October 8, 2025
MGU Meghalaya
Homeखेलरोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, वनडे मैच में 6 छक्के मारकर...

रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, वनडे मैच में 6 छक्के मारकर जीता फैंस का दिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की आखिरी सीरीज आज यानी 24 जनवरी को इंदौर में खेली जा रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए है। दरअसल, आज दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने खड़ी है। जहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन आज के मैच में  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

india newzealand match rohit sharma
india newzealand match rohit sharma

रोहित शर्मा ने तोडा जयसूर्या का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। पारी की शुरुआत करने आए हिटमैन ने मैच में जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 270छक्के लगाए थे। वही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 272 छक्के लगा दिए हैं। दरअसल, रोहित ने अपनी यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे मैच में हासिल की है।

श्रीलंका के खिलाफ भी जीत हासिल की 

भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीत चुकी है और वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त चुकी है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से बड़ी जीत हासिल की थी। मौजूदा वनडे सीरीज की बात करें तो शुभमन गिल ने पहले वनडे में दोहरा शतक ठोका था। वे ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे। वहीं रायुपर में खेले गए दूसरे मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी की अगुआई में अगुआई में टीम ने कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया था।

- Advertisment -
Most Popular