IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है जहां भारतीय टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में क्रमश: 12 रन व 8 विकेट से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मौजूदा सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त पर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी (मंगलवार ) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर से इंदौर पहुंच चुकी है और नेट पर अभ्यास भी किया। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में कुछ बदलावों के साथ उतर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खासकर बल्लेबाजी क्रम में कप्तान रोहित शर्मा कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी लय में है। शुभमन गिल ने दोनों मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहले वनडे में 208 रनों की पारी, तो दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन बनाए। ऐसे में रोहित के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं।
मिडिल आर्डर में विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी खेलते हुए दिख सकते हैं। इस मैच में हार्दिक पांड्या को आराम मिल सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक को टीम की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह बेंच पर बैठे खिलाड़ी रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी में बात करें तो अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। हालांकि पिछले मैच में शमी और सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उमरान के अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर टीम में शामिल होंगे।
ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी