Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधCrime News : स्कूटी देखते ही चुरा लेता था ये चोर,...

Crime News : स्कूटी देखते ही चुरा लेता था ये चोर, गिरफ्तार होने पर किए कई खुलासे

राजधानी दिल्ली में इन दिनों गणतंत्र दिवस का तैयारियां जोरों पर है। दिल्ली पुलिस हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक स्कूटी चोर को पकड़ने और चुराई गई 9 स्कटरों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, दिल्ली के शाहदरा इलाके में सुरक्षा जांच और अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस इन दिनों हर चीज पर ध्यान रख रही है। इसके लिए इंस्पेक्टर की देखरेख में एएसआई राहुल चौधरी, एचसी रवि, एचसी विजय की टीम गठित की गई थी। इसी बीच जब ये टीम जब राठी मिल तिकोना पार्क के पास पहुंची तो स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह धीरे होने के बजाय कमर कस कर भागने की कोशिश करने लगा।

 

सतर्क टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए, लेकिन वह नहीं दे सका। बाद में चेक करने पर पाया गया कि ये स्कूटी चोरी की थी। ये स्कूटी शाहदरा से ही चुराई गई थी। इस व्यक्ति की पहचान मुदित शर्मा के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी मुदित ने खुलासा किया कि वह एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर है और ट्रांस-यमुना क्षेत्र से कई स्कूटी चुरा चुका है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न थानों की चोरी की 9 और स्कूटी बरामद की गई।

 

उसने आगे खुलासा किया कि वह इन स्कूटियों को जॉय राइडिंग के लिए चुराता था और जब उनका ईंधन खत्म हो जाता था, तो वह उनके स्पेयर पार्ट्स जैसे बैटरी और अन्य सामान बेच देता था और इन स्कूटियों को एक अंधेरे पैच क्षेत्र में छोड़ देता था। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वो दिल्ली सिविल डिफेंस का पूर्व कर्मचारी भी रह चुका हैं और वर्तमान में बेरोजगार हैं। वह इंटरमीडिएट है और पेशे से वेल्डर था। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।

- Advertisment -
Most Popular