Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलमैच से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, ऋषभ पंत...

मैच से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, ऋषभ पंत के लिए मंदिर में माथा टेका

रायपुर में खेला गया भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा मैच भारत के नाम रहा। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के साथ तीसरा और अंतिम वनडे खेलने के लिए टीम ब्लू इंदौर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें आज स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास करेंगी। लेकिन इसी बीच भारत के कुछ खिलाड़ियों ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर अपना माथा टेका वहीं चोटिल ऋषभ पंत के लिए दुआ भी मांगे।

sports 1 9

बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन

इन खिलाड़ियों में तगड़े बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर शामिल थे। सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुन्दर ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन किए। महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल होने के साथ ही गर्भगृह में पंचामृत पूजा के साथ अभिषेक किया। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भी उनका स्वागत किया गया। टीम इंडिया के खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए और आम लोगों के बीच बैठकर भस्मारती देखी।

Image

भारतीय खिलाड़ियों ने की ऋषभ पंत के लिए दुआ

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और ऋषभ पंत के लिए दुआ करने को लेकर अहम बात बोली। सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पन्त के जल्दी ठीक होने को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना की और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, ‘हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है।’

मुंबई में चल रहा है इलाज

आपको बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले महीने एक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे और अभी उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। पंत को अगले एक या दो हफ्ते में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। पंत ने मेडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) की सफल सर्जरी हुई है और वह इससे उबर रहे हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular