Friday, November 1, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJaved Akhtar Statement: बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर जावेद अख्तर ने की...

Javed Akhtar Statement: बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर जावेद अख्तर ने की खुलकर बात, कहा- ‘भारतीय फिल्मों की इज्जत…’

Javed Akhtar Statement: बॉलीवुड पर इन दिनों बॉयकॉट ट्रेंड के बादल घिरे नजर आ रहे हैं। बड़े से बड़े एक्टर की फिल्में रिलीज से पहले ही बॉयकॉट गैंग के निशाने पर आ जा रही हैं, जिसका असर की बड़े स्टार्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स पर साफ पड़ रहा हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर चिंता जताई थी और अपनी पार्टी के नेताओं को फिल्मों पर गैर जरूरी टिप्पणी करने से बचने की नसीहत दी थी। वहीं अब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने भी बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

en articlepage javed akhtar masthead 1304x620

हमें भारतीय फिल्मों का सम्मान करना चाहिए- जावेद अख्तर

हाल ही में जावेद अख्तर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उनसे बात करते समय बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हमें भारतीय फिल्मों का सम्मान करना चाहिए।’ उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे इस बॉयकॉट ट्रेंड पर कड़ी निंदा जाहिर की है।

duk4mqa8 shabana azmi

जावेद अख्तर ने कही ये बात

इस फेस्टिवल के दौरान बात करते हुए गीतकार ने कहा कि, ‘हम फिल्मों से प्यार करते हैं, चाहे वे दक्षिण, उत्तर या पूर्व से हों। फिल्मों के प्रति हमारा गहरा लगाव है। यह हमारे डीएनए में है। कहानियां हमारे डीएनए में हैं। हमारी फिल्मों में गाने हमेशा से रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है।’ जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘एक औसत भारतीय फिल्म 135 से ज्यादा देशों में रिलीज होती है। भारतीय सिनेमा दुनिया में सबसे मजबूत गुडविल एम्बेसडर में से एक है। भारत की फिल्में दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। हमें भारतीय फिल्मों का सम्मान करना चाहिए।’

javed akhtar campaigns for kanhaiya in begusarai

जावेद अख्तर ने किया किंग खान का जिक्र

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बात करते हुए जावेद अख्तर ने शाहरुख खान का भी जिक्र किया और साथ ही कहा कि उन्हें विदेशों में भी लोग पूछते हैं। गीतकार ने कहा कि, ‘दुनियाभर में लोग भारतीय सितारों को जानते हैं, कभी-कभी हॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा। अगर आप जर्मनी जाते हैं और किसी को बताते हैं कि आप एक भारतीय हैं, तो उनका पहला सवाल होगा कि क्या आप शाहरुख खान को जानते हैं? हमारे लोग और हमारी फिल्में दुनिया में भारत के लिए सद्भावना फैला रही हैं। हमें इन्हें बचाना चाहिए।’

- Advertisment -
Most Popular