World’s longest river cruise : 13 जनवरी 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन किया था। गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) देश में बना पहला रिवर क्रूज हैं। जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लेकर असम के डिब्रूगढ़ तक अपना सफर पूरा करेगा। 51 दिनों में यह क्रूज गंगा, भागीरथी, हूगली और ब्रह्मपुत्र समेत 25 से अधिक नदियों के सिस्टम से होते हुए 3,200 किमी का सफर करेगा। माना जा रहा है कि इस क्रूज (World’s longest river cruise) से देश में पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी।
50 पर्यटन केंद्रों के दर्शन करने का मिलेगा मौका
3,200 किमी सफर के दौरान यह क्रूज हेरिटेज साइट सहित 50 पर्यटन केंद्रों के दर्शन भी कराएगा, जिसको (World’s longest river cruise) एक निजी कंपनी संचालित करेगी। हालांकि क्रूज के सफर के सफल संचालन के लिए नेविगेशन सुविधा और जेटी की व्यवस्था की तैयारी भी की जा रही हैं। सफर के दौरान सुंदरबन, काजीरंगा नेशनल पार्क और वाराणसी की गंगा आरती शामिल है।
एक बार में 80 सैलानी होंगे सवार
बता दें कि बांग्लादेश में क्रूज (Ganga Vilas Cruise) लगभग 1,100 किमी की यात्रा करेगा, जिसमें एक बार में 80 सैलानियों के साथ केवल 100 लोग ही सवार होंगे।
जानिए गंगा विलास की खूबियां
बता दें कि इस क्रूज (Ganga Vilas Cruise) में गीत-संगीत, जिम, स्पा, सैलून और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि जैसी सुविधाएं भी मिलेगी, जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित है। क्रूज (World’s longest river cruise) में 80 पर्यटकों की यात्रा की जाएगी। क्रूज की लंबाई 62.5 है। जबकि इसकी चौड़ाई 13 मीटर है। इसमें ओपन स्पेस बालकनी के साथ-साथ लाइब्रेरी और स्टडी रूम भी हैं। इसके अलावा इसमें चिकित्सकीय सुविधा की भी पूरी व्यवस्था की गई है।