देश के ज्यादातर राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार जारी है। और इसी घने कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। दरअसल, रेल यातायात बढ़ रही सर्दी और कोहरे की मार से काफी प्रभावित हो रहा है जिस कारण उत्तर भारत में ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। यात्रियों को इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चलिए जानते है, कोहरे के कारण कौन सी ट्रेनें देरी से चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी बिहार की तरफ से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं। दरअसल, कोहरे के चलते गिरती विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें कैंसिल भी हो गई हैं।
ये ट्रेनें चल रही हैं लेट
कोहरे की वजह से दरभंगा क्लोन स्पेशल, गया महाबोधी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, बरौनी क्लोन एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कटिहार एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल, विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, मानकिपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस ये सभी ट्रेन लेट है।
इन सभी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के देरी से चलने के कारण असुविधा होगी। रेल विभाग ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों का करंट रनिंग स्टेटस की जानकारी विभिन्न माध्यलमों से जरूर प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें असुविधा ना हो। सर्द मौसम में ट्रेन लेट होने पर यात्री 20 रुपये में रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।