Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधकानूनसौरभ कृपाल को दिल्ली हाइकोर्ट का जज बनाने के लिए शीर्ष न्यायालय...

सौरभ कृपाल को दिल्ली हाइकोर्ट का जज बनाने के लिए शीर्ष न्यायालय ने मोदी सरकार को भेजी सिफारिश

अधिवक्ता और वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाइकोर्ट का न्यायधीश बनाने संबंधी सिफारिश को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के पास वापस भेज दिया गया था। दरअसल, दिल्ली हाइकोर्ट का न्यायधीश बनाने संबंधी प्रस्ताव पांच साल से अधिक समय से लंबित है। अब इसी बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिेश दोहराते हुए केंद्र को सिफारिश भेजा है। कॉलेजियम का कहना है कि हर एक व्यक्ति को अपने मन मुताबिक सेक्सुअल ओरिएंटेशन रखने का अधिकार हासिल है. सौरभ कृपाल के अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर खुलेपन के चलते उनकी जज के तौर पर उम्मीदवारी को खारिज नहीं किया जा सकता।

1652839826 535 Saurabh Kirpal उम्र गर्लफ्रेंड पत्नी बच्चे परिवार Biography Hindi

कॉलेजियम ने क्या कहा ? 

साथ ही कॉलेजियम ने कहा कि सौरभ कृपाल का व्यवहार हमेशा उत्कृष्ट रहा है और जज के तौर पर उनकी नियुक्ति बेंच में विविधता को बढ़ाएगी. बता दे कि इससे पहले सौरभ किरपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय का जज बनाए जाने का प्रस्ताव दिल्ली हाईकोर्ट के कॉलेजियम द्वारा 13 अक्टूबर 2017 में दिया गया था। इस प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर 2022 को अपनी मुहर भी लगा दी थी। कॉलेजियम का ये भी कहना सवैंधानिक पदों पर मौजूद बहुत से लोगों के पार्टनर विदेशी नागरिक रहे है. ऐसे में विदेशी पार्टनर होने की वजह से उनका नाम खारिज करने का कोई औचित्य नहीं है।

 

121586906 kirpallead

 

 

समलैंगिक हैं सौरभ कृपाल

आपको बता दें कि पूर्व CJI बीएन कृपाल के बेटे सौरभ कृपाल समलैंगिक हैं और उनके पार्टनर स्विस नागरिक हैं। ऐसे में उनके दिल्ली हाइकोर्ट का जज बनने संबंधी मामले में भी अड़चन सामने आई है। साथ ही शिर्ष न्यायालय के कॉलेजियम ने कहा कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सौरभ कृपाल की नियुक्ति का प्रस्ताव पांच साल से अधिक समय से लंबित है, जिसपर तेजी से कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

- Advertisment -
Most Popular