Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 1st ODI : 34 साल से एक भी वनडे...

IND vs NZ 1st ODI : 34 साल से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया, जानें आंकड़ों में कौन किससे बेहतर

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड का भारत दौरा आज (18 जनवरी) से शुरू हो रही है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में  पहुंच चुकी हैं। टीम ब्लू के कप्तान रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पसीने बहाए। न्यूजीलैंड से पिछले दो सीरीज में मिले हार का जवाब आज के मैच में देना चाहेगी भारतीय टीम। कीवी टीम पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद हैदराबाद पहुंच चुकी है जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम इस साल के बेहतरीन आगाज को बरकरार रखना चाहेगी। श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम ब्लू ये सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी। वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को ये सीरीज जीतना अहम है।

IND vs NZ Dream11 Prediction With Stats, Pitch Report & Player Record of New Zealand tour of India, 2023 For 1st ODI - ProBatsman

भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में फिलहाल चौथे पायदान पर

वनडे में न्यूजीलैंड को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा। कीवी टीम वनडे की नंबर 1 टीम है और उसकी कमान टॉम लैथम (Tom Latham) के हाथों में है। वहीं भारतीय टीम फिलहाल चौथे स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड को सीरीज हराकर नंबर एक बनने की कोशिश होगी। उससे पहले आइये जानते हैं कि हेड-टू-हेड मुकाबले में कौन किससे कितना बेहतर है।

IND vs NZ Dream11 Prediction India vs New Zealand T20I Fantasy Cricket Hints India vs New Zealand T20 Picks| IND vs NZ Dream11 Prediction Today Match

दोनों टीमों का ODI में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 50 मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं। वहीं, साथ मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। न्यूजीलैंड टीम 34 सालों से भारतीय सरजमीं में वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रही है। वहीं पिछले दो सीरीज जो न्यूजीलैंड में खेली गई उसमें भारत को दोनों में हार मिली है। वहां भारत का पलड़ा कमजोर दिखा है।

India vs New Zealand 1st ODI Predicted Playing 11: Ishan Kishan, Suryakumar Yadav set to RETURN to side for first game | Cricket News | Zee News

एक भी वनडे मैच नहीं हारी है भारतीय टीम

भारतीय टीम को घरेलु मैदान पर हराना मुश्किल है। यही कारण है कि न्यूजीलैंड कभी भी इंडिया में भारतीय टीम को हरा नहीं पाई। लगभग 34 साल हो गए हैं जब कीवी टीम भारत को हराने की कोशिश कर रही है। इन 34 सालों में भारत में न्‍यूजीलैंड ने 6 वनडे सीरीज खेली है, लेकिन एक बार भी वो विजेता नहीं बन सकी। न्‍यूजीलैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 2017-18 में खेली थी, जहां उसे 1-2 की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। टॉम लैथम के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड की टीम इस बार इतिहास के पन्‍ने पलटना चाहेगी।

 

 

- Advertisment -
Most Popular