Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलU19 Women’s T20 World Cup: शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी से सुपर-6...

U19 Women’s T20 World Cup: शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी से सुपर-6 में पहुंची टीम इंडिया, भारत ने यूएई को 122 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका में महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सीजन खेला जा रहा हैं। भारतीय महिला टीम ने यूएई को हराकर सुपर-6 में जगह बनाने में कामयाब रही है। दरअसल, 16 जनवरी यानी आज भारतीय महिला टीम का भिड़ंत यूएई अंडर-19 महिला टीम के साथ हुआ। भारत के लिए ये दूसरा मुकाबला था। भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में यूएई अंडर-19 को 122 रनों से शिकस्त दी। .

sports news ind w vs uae w u19 live score t20 world cup india vs uae women cricket match willowmoore park aml jst | IND vs UAE W U19 Highlights: भारतीय महिला

पहले विकेट के लिए 111 रनों की विशाल साझेदारी

यूएई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा और सेहरावत ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की विशाल साझेदारी की। उन्होंने किसी भी गेंदबाजों को नहीं छोड़ा। एक से बढ़कर एक दर्शनीय शार्ट लगाए। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 3 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया।

IND W vs UAE W: भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, रॉड्रिगेज और दीप्ति ने खेली अर्धशतकीय पारी - IND W vs UAE W India Women beat UAE By 104 run

मात्र 26 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक

शैफाली वर्मा ने मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वर्मा ने 34 गेंदों में 78 रन बनाए। इस ताबड़तोड़ पारी में वर्मा ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। यानी सिर्फ सिर्फ 6 रन शैफाली ने सिंगल और डबल से लिए, जबकि 72 रन उन्होंने बॉउंड्री से बनाए। श्वेता सेहरावत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 49 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी में श्वेता ने कुल 10 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए। हालांकि वो अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गई।

IND-WU19 vs UAE-WU19 Dream11 Team Prediction, Match Preview, Fantasy Cricket Hints: Captain, Probable Playing 11s, Team News; Injury Updates For Today's T20 U19 World Cup 2023 match no. 9 in Willowmore Park,

एक ओवर में बनाए 26 रन

शैफाली वर्मा ने एनथाबिसेंग एंटिनी के ओवर में 6 बाउंड्री लगाई थी। पहली 5 गेंद पर उन्होंने चौके जड़े थे, जबकि अंतिम गेंद पर छक्का लगाया। इस तरह से ओवर में 26 रन बटोरे थे। इस तरह से भारतीय टीम ने यूएई के सामने 220 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में यूएई टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 95 रनों पर ढ़ेर हो गई।

 

- Advertisment -
Most Popular