झारखंड के चाईबासा से बड़ी खबर आई है। दरअसल, यहां बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान टोंटो जंगल में आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान घायल हो गए। फिलहाल जवानों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि आईईडी ब्लास्ट में घायल होने वाले सभी सीआरपीएफ से हैं, जिनमें 3 जवान और दो हवलदार हैं। ये सभी सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन के जवान हैं। अभी ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
चाइबासा क्षेत्र के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने लैंडमाइंस बलास्ट किया है। इसमें कुछ जवान घायल हुए हैं ।बताया जा रहा है कि सभी जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जन बुरू में हुआ घायल सभी सीआरपीएफ के जवान हैं। सूत्रों के अनुसार घायल जवानों में कोबरा जवान अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह, मुकेश सिह और आलोक दास हैं।