Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीMG Hector 2023 से उठा पर्दा, ऑटो एक्सपो 2023 में होगा कीमत...

MG Hector 2023 से उठा पर्दा, ऑटो एक्सपो 2023 में होगा कीमत का खुलासा

MG Hector 2023: नए साल में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी शानदार एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेक्स्ट जेनरेशन एमजी हेक्टर अनवील हो चुकी है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस SUV को काफी जबरदस्त बनाते हैं। इस बार ये मिडसाइज एसयूवी खूबियों के मामले में जबरजस्त हो गई है। 11 ADAS फीचर्स के इसमें कई और फीचर दिए गए हैं। इस नेक्स्ट जेनरेशन एमजी हेक्टर की कीमत का खुलासा 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में होगा।

MG Motor India Set To Launch 2023 Hector Facelift In Auto Expo With Major Changes, बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होने को तैयार MG Hector Facelift, मिला ADAS| Auto News,Hindi News

आइ-स्‍मार्ट टेक्‍नॉलाजी समेत कई खास खूबियां

2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में डुअल टोन आर्जाइल ब्राउन और ब्‍लैक इंटीरियर्स, 5 के साथ ही 6 और 7 सीटर ऑप्‍शन, सेगमेंट में सबसे बड़ा 14 इंच एचडी पोट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्‍टम, की-शेयरिंग फंक्‍शन के साथ सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्‍लूटूथ की, 11 ADAS फीचर्स में ट्रैफिक जैम असिस्‍ट (टीजेआइ) फीचर, इंटेलिजेंट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स, 75 से ज्यादा कनेक्‍टेड कार फीचर्स के साथ इंडस्‍ट्री में बेहतरीन आइ-स्‍मार्ट टेक्‍नॉलजी समेत कई खास खूबियां हैं।

2023 MG Hector: हिंदी हो या पंजाबी...पहचानेगी हर आवाज! 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ पेश हुई SUV, देखें तस्वीरें - News AajTak

हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी। यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स, इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के आश्वासन के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित और शानदार ओनरशिप एक्सपीरिंयस प्रदान करता है।

जल्द लॉन्च होगी नई MG Hector, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आ रही SUV - 2023 mg hector gets a launch date mg suvs price in india – News18 हिंदी

MG Hector 2023- इंजन

नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इस मिडसाइज एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिखते हैं। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इसका पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई हेक्टर में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular