आइ-स्मार्ट टेक्नॉलाजी समेत कई खास खूबियां
2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में डुअल टोन आर्जाइल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर्स, 5 के साथ ही 6 और 7 सीटर ऑप्शन, सेगमेंट में सबसे बड़ा 14 इंच एचडी पोट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, की-शेयरिंग फंक्शन के साथ सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की, 11 ADAS फीचर्स में ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेआइ) फीचर, इंटेलिजेंट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स, 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ इंडस्ट्री में बेहतरीन आइ-स्मार्ट टेक्नॉलजी समेत कई खास खूबियां हैं।
हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी। यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स, इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के आश्वासन के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित और शानदार ओनरशिप एक्सपीरिंयस प्रदान करता है।
MG Hector 2023- इंजन
नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इस मिडसाइज एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिखते हैं। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इसका पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई हेक्टर में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं।