अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाली है। दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को मदे नज़र रखते हुए नई-नई फैसिलिटी देता रहता है। इसी तरह इस बार रेलवे ने जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
ये नई व्यवस्था सोमवार से ही लागू हो गई है। दरअसल, रेलवे ने भीषण ठंड में बुजुर्गों और गरीबों की सहूलियत को देखते हुए ये फैसला लिया है। जिसके बाद अब जनरल टिकट लेने वाले यात्री भी स्लीपर क्लास में सफर कर सकते हैं। इससे लोगों को सफर करने में आसानी होगी।
रेलवे ने क्यों लिया फैसला?
दरअसल, सर्दी के मौसम में कई यात्री स्लीपर कोच की जगह एसी कोच से सफर करने को प्राथमिकता दे रही हैं, जिसकी वजह से स्लीपर कोच में यात्री कम संख्या में सफर कर रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे ने एसी कोच की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया है। सर्दी के मौसम की वजह से स्लीपर कोच में 80 फीसदी तक सीटें खाली रह रही है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।