Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीजल्द आ रहा सैमसंग का ये किफायती फोन, जानिए फीचर्स

जल्द आ रहा सैमसंग का ये किफायती फोन, जानिए फीचर्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना धांसू फोन Samsung Galaxy A14 5G को मार्केट में उतारने वाली है। दुनिया का सबसे पावरफुल टेक इवेंट CES 2023 में इसे कंपनी द्वारा पेश किया गया है। सैमसंग का ये किफायती स्मार्टफोन पुराने मौजूदा गैलेक्सी A13 5G से काफी मिलता-जुलता है। इस मोबाइल फोन को पुराने फोन से नया रूप दिया गया है। हालांकि, नया गैलेक्सी A14 5जी फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे काफी बढ़िया बनाती है।

samsung galaxy a14 5g price, CES 2023 में लॉन्च हुआ सबसे किफायती स्मार्टफोन, जानें Samsung Galaxy A14 5G की कीमत और फीचर्स - samsung galaxy a14 5g unveiled in ces 2023 know

Samsung Galaxy A14 5G की संभावित कीमत

लिस्टिंग वेबसाइट के मुताबिक Samsung Galaxy A14 5G की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कीमत में 2,000-3,000 रुपये का फर्क भी देखने को मिल सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Samsung Galaxy A14 5G में ब्लैक, डार्क रेड, ग्रीन लाइट और सिल्वर कलर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A14 5G- फीचर्स

डिस्प्ले : Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और वॉटरड्रॉप नॉच मिल सकता है।

प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिल सकता है।

samsung galaxy a14 5g phone coming soon will have 5000mh battery with 50mp camera - जल्द आ रहा Samsung का ये बाहुबली फोन, 50MP कैमरा के साथ होगी 5000mAh की बैटरी

स्टोरेज : सैमसंग के इस फोन में 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज मिल सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह इसमें OneUI 5.0 का सॉफ्टवयेर मिल सकता है जो एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा।

कैमरा : कैमरा की बात की जाए तो Samsung Galaxy A14 5G में 3 कैमरा दिए जा सकते हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा होगा। वहीं इस फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए दिया जा सकता है।

बैटरी : बैटरी के संदर्भ में बात करें तो Samsung Galaxy A14 5G में 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन का वजन 202 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में 5G, 4G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा।

 

 

- Advertisment -
Most Popular