Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAsia Cup 2023: जय शाह ने किया महामुकाबले का ऐलान, एशिया कप...

Asia Cup 2023: जय शाह ने किया महामुकाबले का ऐलान, एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए अच्छी ख़बर है। दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुप्स का ऐलान कर दिया। ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दो दिग्गज टीम एक ही ग्रुप में रखे गए हैं। यानी की एक बार फिर से क्रिकेट दर्शकों को महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस जंग में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। एशिया कप 2023 सितंबर में खेला जाना है।

Jay Shah drops huge update on whether India will travel to Pakistan for Asia Cup | Cricket - Hindustan Times

एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी

बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अगले दो साल के लिए कैलेंडर जारी करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। यह क्रिकेट के लिए अच्छा समय है।” एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।

Asia CUP 2023: BLOCKBUSTER India vs Pakistan clash on cards after both sides slotted in same group in Men's ODI Asia Cup, BUT Destination still in air

हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ही कुछ समय पहले बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में अभी यह भी तय नहीं है कि यह एशिया कप पाकिस्तान में ही खेला जाएगा या किसी दूसरे देश में शिफ्ट होगा।

ग्रुप स्टेज में 6 टीमों के बीच कुल 6 मैच ही खेले जाएंगे

श्रीलंका एशिया कप का मौजूदा चैम्पियन है। उसने यूएई में पिछले साल टी20 प्रारूप में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। बता दें कि इस बार भी एशिया कप में 6 टीमें ही शामिल होंगी। ये टीमें भारत, पाकिस्तान, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालिफायर टीम होगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप स्टेज के तहत 6 टीमों के बीच कुल 6 मैच ही खेले जाएंगे।

- Advertisment -
Most Popular