Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलएशिया कप फाइनल: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ली हार की जिम्मेदारी, IPL से...

एशिया कप फाइनल: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ली हार की जिम्मेदारी, IPL से मिला जीत की सीख :श्रीलंकाई कप्तान

एशिया कप २०२२ का खिताब अपने नाम करने के लिए रविवार को श्री लंका ने पकिस्तान को २३ रनो से हराया।

बल्लेबाजी के लिए आने के बाद श्रीलंका ने 170/6 रन बनाए। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने सर्वाधिक 45 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ तीन विकेट लेकर सबसे तेज गेंदबाज रहे। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 147 रन ही बना सका।

वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बताया कि दुबई में टॉस हारने के बाद भी पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद भी उन्हें विश्वास था कि टीम ट्रॉफी जीत सकती है। इसका कारण आईपीएल 2021 का फाइनल था। श्रीलंका टीम ने छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया।

आसिफ अली और शादाब खान आपस में टकराए –

राजपक्षे का कैच लेने की कोशिश में आसिफ अली और शादाब खान आपस में टकरा गए। यह कैच आसिफ का था, लेकिन शादाब बीच में आ गए और दोनों टकरा गए। यही नहीं गेंद बाउंड्री पार चली गई। जीवनदान का फायदा उठाते हुए या कहे की मौके पर चुका मारते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को 170 रनों के टारगेट तक पहुचा लिया।

ऑलराउंंडर शादाब खान ने  टीम की हार की जिम्मेदारी ली –

ऑलराउंंडर शादाब खान ने बाबर आजम की नायकत्व वाली टीम की हार की जिम्मेदारी ली है।ऑलराउंंडर शादाब खान ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की हार की जिम्मेदारी ली है।

- Advertisment -
Most Popular