January 2023 Vrat-Festival : 2023 वर्ष का आगाज हो गया हैं। इस वर्ष का पहला महीना जनवरी बहुत खास है। इस माह में कई पर्व पड़ रहें हैं। सबसे खास बात ये है कि इस माह खरमास का भी समापन होगा, जिसके बाद से विवाह, गृह प्रवेश और सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में हिन्दू धर्म के सभी व्रत और त्योहारों (January 2023 Vrat-Festival) की तिथि के बारें में बताएंगे।
जनवरी 2023 में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की सूची (January 2023 Vrat-Festival)
02 जनवरी – पौष पुत्रदा एकादशी व्रत
04 जनवरी – शुक्ल प्रदोष व्रत
06 जनवरी – पौष पूर्णिमा व्रत और माघ स्नान का प्रारंभ
10 जनवरी – गणेश संकष्टी चतुर्थी
13 जनवरी – लोहड़ी पर्व
14 जनवरी – मकर संक्रांति, सूर्य उत्तरायण और लोहड़ी
15 जनवरी – पोंगल पर्व
18 जनवरी – षटतिला एकादशी व्रत
19 जनवरी – कृष्ण प्रदोष व्रत
20 जनवरी – मासिक शिवरात्रि
21 जनवरी – माघ आमावस्या (मौनी)
22 जनवरी – माघ गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ
23 जनवरी – सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती
26 जनवरी – बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस
28 जनवरी – रथ सप्तमी व्रत
30 जनवरी – माघ गुप्त नवरात्रि का समापन और शहीद दिवस
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।