Samsung Galaxy Book 2 Pro 360 Launched: सैमसंग ने साल 2022 का समापन अपने नए लैपटॉप की लॉन्चिंग के साथ किया है। इसे गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 के नाम से लॉन्च किया था। अब सैमसंग इसका अपग्रेडेड वर्जन लैपटॉप भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर के साथ 28 दिसंबर, 2022 को दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज द्वारा अनावरण किया गया था। नया गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 नए जेन 3 प्रोसेसर के साथ प्रमुख प्रदर्शन सुधार के साथ आता है, जो 12वीं जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर के साथ पहले लॉन्च किए गए लैपटॉप से अपग्रेड है।
बेहतर डिजाइन के साथ लैपटॉप होगा लॉन्च
कंपनी ने पहली बार फरवरी में इंटेल-संचालित गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 का अनावरण किया था। नया मॉडल हाल ही में दक्षिण कोरिया में घोषित किया गया था। भारत में सैमसंग का ये नया लैपटॉप 16 जनवरी, 2023 को लॉन्च होगा। एक आधिकारिक रिलीज में सैमसंग ने कंपनी के प्रीमियम लैपटॉप, गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8सीएक्स जेन 3 प्रोसेसर की ऐलान किया है। मोबाइल पीसी एक स्टाइलस और 360 डिग्री घूमने वाले डिस्प्ले के साथ बेहतर गति और दक्षता के साथ आता है।
Galaxy Book 2 Pro 360 की कीमत
Samsung ने अपने इस लैपटॉप को फिलहाल दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और अन्य मार्केट में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है। Galaxy Book 2 Pro 360 को ग्रेफाइट कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.89 दक्षिण कोरियाई वॉन यानी करीब 1,24,200 रुपये है।
Galaxy Book 2 Pro 360 की स्पेसिफिकेशन
Samsung के इस लैपटॉप में स्नैपड्रैगन 8cx Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसे लेकर बेस्ट प्राइवेसी फीचर का दावा है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच की डिस्प्ले है और यह काफी हल्का है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड है और इसे 360 डिग्री पर फ्लिप किया जा सकेगा।
लैपटॉप के साथ Windows 11 मिलेगा। Galaxy Book 2 Pro 360 की बैटरी को लेकर कंपनी ने 35 घंटे के बैकअप का दावा किया है। सैमसंग के इस लैपटॉप के साथ 5जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा और इसमें एस पेन स्टाइलश भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E दिया गया है।