Saturday, September 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs SL T20I: हेड टू हेड मुकाबले में कौन है किस...

IND vs SL T20I: हेड टू हेड मुकाबले में कौन है किस पर भारी, सीरीज से पहले जानिए

IND vs SL T20I : नए साल में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम का एलान हो चूका है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज 3 जनवरी से खेली जानी है। टी20 के लिए चयनकर्ताओं ने नई टीम चुनी है जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा की वापसी हो रही है और वे इस सीरीज के कप्तान होंगे। इस पुरे स्क्वॉड को देखें खासकर टी20 टीम में तो नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

Ind vs SL 2023: BCCI announces Indian squad for Sri Lanka, Hardik to lead in T20 - News24 English

टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की एंट्री हुई है वहीं गेंदबाजों में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी हो गई है। शिवम मावी और मुकेश कुमार नया चेहरा होंगे। हार्दिक को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद से ही रोहित की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था।
IND vs SL: India one win away from joining Pakistan in elite list | Cricket - Hindustan Times

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
IND vs SL: India ODI Squad for Sri Lanka

टी20 फॉर्मेट में कौन किसपर भारी

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 मैचों में श्रीलंका विजय रही है। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। 2022 में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने भारतीय टीम को सुपर-4 में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। आंकड़े के हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा श्रीलंका पर भारी नजर आ रहा है।
IND vs SL 2023 Full Schedule India vs Sri Lanka Series Match Timing Squad Live Streaming Details All you Need To Know - IND vs SL 2023: श्रीलंका के खिलाफ करेगा भारत

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 5 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

 

- Advertisment -
Most Popular