Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRishabh Pant Car Accident: आज होगा घुटने-टखने का स्कैन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

Rishabh Pant Car Accident: आज होगा घुटने-टखने का स्कैन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और आईपीएल में नहीं खेलेंगे पंत !

30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत का इलाज जारी है। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल खतरे से बाहर हैं। हादसे के बाद ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में फ्रैक्टर है, लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है। इसी को लेकर आज उनके घुटने और टखने का स्कैन होना है। पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है और जल्द ही बाकी जले भागों पर प्लास्टिक सर्जरी हो सकती है।

पंत की सेहत का हाल जानने पहुंच रहे हैं लोग

पंत के स्वास्थ का जायजा लेने के लिए कई लोग हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने ऋषभ पंत से मुलाकात की है। दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पंत के परिवार से बात की थी और हर तरह की मदद की बात कही थी। पीएम मोदी भी पंत के परिवार से बात कर चुके हैं।

पंत को ठीक होने में अभी काफी समय

इसी बीच ख़बर आ रही है कि उन्हें BCCI अपनी डॉक्टरों के निगरानी में इलाज करवाएगा। ऋषभ पंत से मिलने के लिए DDCA की टीम रवाना हो चुकी है। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी पंत के ठीक होने में काफी समय लगेगा। वह चोट से उबर सकते हैं, लेकिन मैदान में वापसी करने में उन्हें समय लगना तय है।

Image

घर जाते वक्त हुआ हादसा

बता दें कि 30 दिसंबर को सुबह पंत दिल्ली से रुढ़की अपने घर जा रहे थे। मां को सरप्राइज देना चाहते थे इसलिए सुबह अकेले कार ड्राइव करके रवाना हो रहे थे। पंत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और आंख लगने की वजह से सुबह साढ़े पांच बजे के करीब कार उनके नियंत्रण से बाहर चली गई थी। इसके बाद पंत की कार डिवाइडर से टकराई और सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। उनकी काफी दूर तक घिसटती रही और हादसे के बाद उसमें आग लग गई थी। उत्तराखंड के रुड़की में नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास ऋषभ की कार हादसे का शिकार हुई।
Image
हालांकि, हादसे की गंभीरता को देखते हुए पंत को काफी कम चोटें आई। एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और अब पंत की हालत खतरे से बाहर है। पंत के दाएं हाथ और पैर में काफी चोट आई है। उनकी पीठ भी छिल गई और चेहरे में टांके लगे हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
- Advertisment -
Most Popular