Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीYear Ender 2022: साल 2022 के तीन धांसू स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल...

Year Ender 2022: साल 2022 के तीन धांसू स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल रहा है शानदार डील

Year Ending 2022: साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिसमें से कइयों ने तो बाजार में खलबली मचा दी। सैमसंग, रेडमी, लावा, टेक्नो जैसे कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने दांव चले जिसमें से कुछ ने भारत के मार्केट में अच्छा बिजनेस किया। 10 से 15 हजार के बीच रेंज वाले हैंडसेट को ज्यादा पसंद किया गया। फीचर्स की बात करें तो काफी अच्छे फीचर्स वाले फोन देखने को मिले। सामान्यतः 5000mAh की बैटरी ज्यादातर फोन में दिए गए।

साल के अंत में लोगों के पास काफी सुनहरा मौका भी है। 31 दिसंबर तक अमेजन फेस्ट की डील चल रही है। अगर आप भी एक नए फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। चलिए टॉप तीन बेस्ट फोन के बारे में जान लेते हैं।

Why You Should Shutdown your Smartphone| स्मार्टफोन को क्यों कर देना चाहिए बंद| Smartphone Se Jude Hacks

1) Lava Blaze 5G

इस लिस्ट में पहले स्थान पर लावा का Lava Blaze 5G है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। डील में ये हैंडसेट 33% के डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में मिल रहा है। साथ ही फोन पर 9,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।  6.5 इंच की HD+IPS डिस्प्ले वाले इस फोन में 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा है और 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Lava Blaze 5G की जल्द शुरू होने वाली है सेल, जानें फोन की खासियत

 

2) Samsung Galaxy M13

इस लिस्ट में दूसरा स्थान सैमसंग की Samsung Galaxy M13 है। 50MP कैमरे वाला सबसे सस्ता न्यू लॉन्च फोन चाहिये तो ये बेस्ट डील है। फोन की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन डील में 10,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है। फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा का डेप्थ सेंसर है।

Samsung Galaxy M13 4G & Galaxy M13 5G launched in India: Read on to know more - Smartprix

3) iQOO Z6 Lite 5G

आईकू का ये फोन बहुत पसंद किया गया। कई दिनों तक मार्केट में हॉट टॉपिक बना रहा। फोन की कीमत 15,999 रुपये है जो में 13% के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर हजार रुपये से ज्यादा इंस्टेंट कैशबैक और 12,900 रुपये का तक का एक्सजेंच बोनस है। फोन में ऑटो आईफोकस के साथ कैमरा 50MP का कैमरा है। इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है।

 

iQOO Z6 Lite 5G Review with Pros and Cons: Beauty of Snapdragon 4 Gen 1 - MobileDrop

- Advertisment -
Most Popular