Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यमखाने को तेल में फ्राई कर न करें सेवन, पड़ जाएंगे लेने...

मखाने को तेल में फ्राई कर न करें सेवन, पड़ जाएंगे लेने के देने

Fry Makhana Demerits : आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए कई लोग जिम, योगा, डाइट प्लान और तरह-तरह के उपायों को अपनाते हैं। हेल्थी रहने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना भी एक कारगर उपाय है। हेल्थी डाइट के लिए मखाने को भी खाया जाता है। मखाने में कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं। हालांकि कुछ लोग इसे (Fry Makhana Demerits) तल के भी खाते हैं।

हाल ही, में की गई स्टडी में पता चला है कि मखाने को तलकर खाने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। जैसे कि-

r29 8

  • मखाने को तल कर खाने से पेट खराब हो जाता हैं। मखाने (Fry Makhana Demerits) को पचाने में, पेट को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए मखाने को तलकर खाने से बचना चाहिए।
  • कुछ लोग वजन को कम करने के लिए डाइट में मखाने को शामिल करते हैं। लेकिन, मखाने को तलकर खाने से वजन बहुत ज्यादा बढ़ता है। वजन कम करने के लिए बिना तले मखाने खाने चाहिए।
  • मखाने को तेल (Fry Makhana Demerits) में तलकर खाने से चेहरे पर मुंहासे और कील की समस्या और ज़्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा कुछ लोगों को एलर्जी और दाने की समस्या भी होने लगती हैं।
  • तले हुए मखाने से खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ता है। इसलिए डायबिटीज़ मरीजों को इसे (Fry Makhana Demerits) खाने से परहेज करना चाहिए।
  • तले हुए मखाने का सेवन करने से ब्लडप्रेशर भी तेज़ी से बढ़ता है।
  • तेल हुए मखाने खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है, जिससे दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular