Uorfi Javed: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं। यह मामला दिन-प्रतिदिन और भी गंभीर होता जा रहा है। आम लोगों से लेकर फिल्मी जगत के दिग्गज सितारे तक एक्ट्रेस की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान दिया है, जिसे लेकर वह लाइमलाइट में छा गई हैं।
एक्ट्रेस ने कही ये बात
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के इस आत्महत्या के मामले में शीजान को निर्दोष बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि, ’तुनिषा शर्मा केस पर मेरे दो सेंट्स, हां वो गलत हो सकता है। हां उसने तुनिषा को चीट किया होगा लेकिन हम उसे उसकी डेथ का जिम्मेदार नहीं ठहरा नहीं सकते। आप उस शख्स को कभी फोर्सफुली अपने साथ नहीं रख सकते जो आपके साथ नहीं रहना चाहता हो।’
लड़कियों को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, ’लड़कियों कोई आपके लिए आपकी जिंदगी जितना इम्पॉर्टेंट नहीं हो सकता है। हां मैं ये मान सकती हूं कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि यही जिंदगी का अंत है, लेकिन सच में ऐसा नहीं होता। उनके बारे में सोचिए जो आपसे प्यार करते हैं और आप भी खुद को थोड़ा ज्यादा प्यार करने की कोशिश करिए।’
एक्ट्रेस ने दी महत्वपूर्ण सीख
उर्फी ने अपने बयान में तुनिषा की आत्महत्या को गलत बताते हुए एक सीख देते हुए कहा कि, ’अपनी कहानी के हीरो खुद बनिए। खुद को थोड़ा समय दीजिए। आत्महत्या के बाद भी दर्द कम नहीं होता है, जो आपके पीछे छूट गया है उसे उस दर्द का सामना करना पड़ता है।’
जानकारी के लिए बता दें कि इसी महीने 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा शर्मा ने अपने शो अलीबाबा:दास्तान-ए-काबुल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां ने तुनिषा के को-स्टार शीजान खान पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और वसई कोर्ट ने शीजान खान की पुलिस हिरासत 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है।