झारखंड के रामगढ़ जिले में चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने गांव के बाहर एक कुएं से शव को बरामद किया है। शव को कंबल से लपेट कर कुंए में फेंका गया था। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। पुलिस को छानबीन के बाद मृतक के परिवार पर शक हुआ, जो सही भी था। दरअसल, मृतक की हत्या उसके बेटे ने उसकी शराब पीने की आदत से परेशान होकर की है। हत्या को अंजाम देने के बाद मां बेटे दोनों ने मिलकर शव को कंबल से लपेटकर, पत्थर बांधकर एक कुएं में फेंक दिया और खुद थाने में जाके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दरअसल, घटना कुजू थाना क्षेत्र के दिग्वार गांव की है। दिग्वार गांव निवासी 55 वर्षीय शिवनारायण कुशवाहा की लाश को पुलिस ने गांव के बाहर एक कुंए से बरामद किया था। बताया जा रहा है कि यहां बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण पिता की शराब की लत थी। दरअसल, युवक अपने पिता के शराब पीने की आदत से परेशान था, मृतक रोज़ नशे में धुत होकर घर आता और हंगामा करता जिससे परेशान होकर युवक ने अपने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद मां बेटे ने शव को गांव के बाहर के कुएं में फेंकने का सोचा जिसके लिए पहले लाश को कंबल में लपेटा फिर पत्थर से बांध दिया ताकि कुएं में फेंकने के बाद भी शव नीचे की ओर रहे। शव को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी फौरन थाने गए और मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। ताकि पुलिस को परिवार पर शक ना हो, लेकिन कहते है ना अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, जुर्म करने के बाद वो कानून के शिकंजे में आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ युवक के साथ भी हुआ। पुलिस ने दोनों मां-बेटे को पिता की हत्या करने के गुनाह में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में कबूली हत्या की बात
कुजू थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के बेटे और पत्नी को बुलाया। बेटे ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए बताया की, उसके पिता पिछले एक सप्ताह से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कुछ अता-पता नहीं चला तो उसने तीन दिन पूर्व ही कुजू थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस को परिवार पर अशांका थी तो काफी कड़ी पूछताछ के बाद हार कर दोनों ने हत्या की बात कबूली। हत्या के आरोप में पुलिस ने मां भागीरथी देवी और बेटे गणेश को हिरासत में ले लिया है।