Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनियाठंड का कहर जारी, जमी झील में गिरने से तीन भारतीयों की...

ठंड का कहर जारी, जमी झील में गिरने से तीन भारतीयों की मौत

बर्फबारी के कहर ने अमेरिका को तहस-नहस कर दिया है। यहां भारी बर्फबारी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, अमेरिका के एरिजोना के कोकोनीनी काउंटी में ठंड से जमी वुड्स झील पर चलने के दौरान हुए हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई । यह घटना 26 दिसंबर दोपहर 3:35 बजे कोकोनिनो काउंटी के वुड्स कैनियन झील में घटी।

cold wave
cold wave

महिला ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

अधिकारियों ने बताया कि,  तीनों लोग एरिजोना के चैंडलर के रहने वाले हैं और मूल रूप से भारत के हैं। दरअसल, अचानक बर्फ के टूटने से तीनों झील में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने एक सबस्टोशन पर तैनात कर्मी को मौके पर बुलाया। फिर फौरन तीनों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द ही महिला को पानी से बाहर निकालने में सफल रहे और बचाने के तमाम प्रयास किए लेकिन असफल रहे, फिर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने मृतक की पहचान नारायण मुद्दन(49), गोकुल मेदिसेती (47), और हरिता मुड्डाना के नाम से की है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर लिया है।

वहीं अमेरिका में भारी बर्फबारी से कई लोगों के मरने की खबर आई है। यहां ठंड का प्रकोप इस कदर फैल गया है की लोगों का घर से निकलना भी जानलेवा हो गया है। अमेरिका की सरकार ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। यहां तक की , मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘छुट्टियों के आसपास देश भर में हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हमारा प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि एयरलाइंस को जवाबदेह ठहराया जाए। यदि आप फ्लाइट रद्द होने के कारण परेशान हैं तो @USDOT पर जाकर चेक करें कि क्या आप मुआवजे के हकदार हैं।’

 

- Advertisment -
Most Popular