पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें फौरन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया। जानकारी के मुताबिक, हीराबेन की हालत फिलहाल स्थिर है और वह रिकवर हो रही हैं। दरअसल, उन्हें कफ की शिकायत होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। साल 2023 जून में हीराबेन 100 वर्ष की हो जाएंगी।
पीएम की मां की बिगड़ती तबीयत को देखकर उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया। तबीयत बिगड़ने का कारण कफ की शिकायत को बताया गया है। सर्दी बढ़ने से वे कफ से काफी परेशान है फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी। इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं। हीरा बा का आज ही कई मेडिकल चेकअप्स हुए हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की मां का हालचाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक और अन्य लोग पहुंचे हैं। खबर है कि पीएम मोदी भी मां का हाल जानने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं।
हीराबेन का हालचाल जानने आए ये नेता
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। खबर है कि पीएम मोदी भी मां का हाल जानने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेगे। प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।