Monday, November 10, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDevoleena Bhattacharjee: देवोलिना भट्टाचार्जी की प्रेगनेंसी की खबरों पर हुआ बड़ा खुलासा

Devoleena Bhattacharjee: देवोलिना भट्टाचार्जी की प्रेगनेंसी की खबरों पर हुआ बड़ा खुलासा

Devoleena Bhattacharjee: ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की चोरी चुपके वाली शादी ने फैंस को हैरान कर दिया था। शादी के बाद से ही देवोलिना सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। यहां तक की दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने के बाद यूजर्स उन्हें धर्म का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। वहीं अब खबरें आने लगी थी कि देवोलीना ने प्रेग्नेंट होने की वजह से जल्दबाजी में शादी की है। हालांकि अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए देवोलीना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

एक्ट्रेस ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में देवोलिना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि, ‘मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मेरे आसपास कुछ लोग हैं जो ये सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इसीलिए मैंने अचानक शादी की। मैं हैरान हूं और लोगों के लिए बुरा भी लगता है, जो इस तरह के वाहियात कमेंट्स करते हैं। यह तो अलग ही लेवल का प्रोपेगेंडा है कि आप किसी को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लोग किसी को खुश ही नहीं देख सकते हैं। एक समय के बाद इन चीजों पर गुस्सा आने लगता है कि लोगों को क्यों किसी के जीवन में इतना झांकने की जरूरत है? हालांकि, बाद में मैं इस तरह के कमेंट्स पढ़कर खूब हंसी भी और उन्हें इग्नोर कर दिया।’

 

देवोलिना ने काम पर वापसी को लेकर कही ये बात

देवोलीना ने बात करते हुए आगे बताया कि वह अभी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी व्यस्त हैं, लेकिन वह काम पर वापस जाने के लिए तैयार हैं। देवोलिना ने कहा, ‘जब काम की बात आती है तो मैं समझौता करने में विश्वास नहीं करती। मैं अब नए प्रोजेक्ट्स लेने के लिए तैयार हूं। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ दिलचस्प काम भी करूंगी। इस साल तो मैं अपने सेहत की वजह से नया काम नहीं कर पाई, लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट और ठीक हूं।’

 

- Advertisment -
Most Popular