Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL Auction 2023: निकोलस पूरन पर LSG ने लगाया बड़ा दाव, 16...

IPL Auction 2023: निकोलस पूरन पर LSG ने लगाया बड़ा दाव, 16 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2023 : आईपीएल ऑक्शन 2023 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन पर जमकर पैसा बरसा।  लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा। खास बात यह है कि लखनऊ ने पूरन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए से 14 करोड़ रुपए ज्यादा देकर लिया है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले पूरन को खरीदने के लिए दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई के बीच होड़ लगी। पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में जगह दी है। क्विंटन डिकॉक के टीम में रहते हुए निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदने का निर्णय थोड़ा चौंकाने वाला है।

पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े

पूरन को 2017 में ही मुंबई इंडियंस ने साइन किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका 2019 में पंजाब किंग्स ने दिया था। पंजाब के लिए पूरन ने तीन सीजन तक लगातार खेला। पूरन पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे लेकिन उन्हें हैदराबाद ने एक ही सीजन के बाद रिलीज कर दिया था।

निकोलस पूरन ने आईपीएल इतिहास में कुल 47 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.06 के औसत और 151.24 के स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा।

वेस्टइंडीज की कप्तानी से दिया था इस्तीफा

निकोलस पूरन के लिए टी20 वर्ल्ड कप भी कुछ अच्छा नहीं रहा था। टीम और अपने खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज की टीम पूरन की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप के क्वॉलिफाइंग स्टेज से ही बाहर हो गई थी और टीम सुपर 12 में जगह नहीं बना पाई थी। बतौर बल्लेबाज भी पूरन कुछ खास नहीं कर पाए थे।

 

- Advertisment -
Most Popular