Tuesday, December 2, 2025
MGU Meghalaya
Homeदुनियाचीन ने अपनी 'जीरो कोविड पॉलिसी' को लिया वापस, कोरोना पर फिर...

चीन ने अपनी ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को लिया वापस, कोरोना पर फिर जानकारी छुपा रहा चीन

चीन में फिर एक बार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन से फैला ये संक्रमण एक बार फिर से दुनियाभर में अपनी पांव पसार रहा है। भारत में भी कोविड के BF 7 वेरिएंट ने कदम रख दिया है। भारत सरकार भी अलर्ट हो चुका है और ज़रूरी दिशानिर्देश सभी राज्य सरकारों को दिया गया है। लेकिन चीन में संक्रमण बेकाबू हो चुका है। लाखों लोग मर रहें है। डॉक्टर एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत आबादी संक्रमित हो जाएगी। एक आंकड़े के मुताबिक, इस समय चीन में 54 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस ले लिया है।

60% of China could be infected by Covid in next 3 months, says epidemiologist - India Today

चीन कोविड संक्रमण को बता रहा ‘मौसमी फ्लू’

चीन की लापरवाही के चलते पूरी दुनिया आज कोरोना से सफर कर रही है। इसी बीच कहा जा रहा है कि चीन ने कोरोना के मामलों की जानकारी भी छुपाना शुरू कर दिया है। इस कदम ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। डब्लूएचओ ने बताया कि सात दिसंबर के बाद से कोई डेटा चीन से नहीं मिला है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन में महामारी के बढ़ते दबाव को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि यह मौसमी फ्लू जैसा है और नया ओमिक्रॉन स्वरूप बहुत खतरनाक नहीं है। उसका कहना है कि वह सिर्फ निमोनिया व श्वसन विफलता पर ही कोविड की मौत को मानता है।
China Covid Alert! Hospitals overwhelmed; expert warns of 3 waves with deaths likely in millions | World News – India TV

सीसीपी के खिलाफ चीन के हर इलाके में विरोध प्रदर्शन

ब्लूमबर्ग अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने के लिए कोरोना संक्रमितों को भी निर्देश दिया है कि वे जल्द काम पर लौटें। इन सभी चीजों को लेकर चीन के लोगों में आक्रोश है और वो सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं।  जिनपिंग के सख्त कोविड उपायों के विरोध में लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सड़कों पर उतरे लोगों ने “पद छोड़ो, शी जिनपिंग! पद छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी!” जैसे नारे लगाए हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि हम आजीवन शासक नहीं चाहते।
Very concerned': WHO worried over rising cases of severe COVID in China - BusinessToday
चीन में हो सकता है राजनीतिक तख्तापलट 
वर्तमान स्थिति को देखते हुए, शी जिनपिंग के इस्तीफे की लोगों की मांग असाधारण है और इससे राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि चीन में चल रही स्थिति के परिणामस्वरूप सीसीपी के शीर्ष नेताओं और शी जिनपिंग के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है। गौरतलब है कि चीन जिसे कोरोना का जन्म स्थान कहा जाता है अब वो ही कोरोना के जाल में फंसता नजर आ रहा है। चीन में कोविड -19 का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है और इसने दुनिया के अन्य देशों को भी फिर एक बार कोविड से निपटने का संकेत एक तरह से दे रहा है।
- Advertisment -
Most Popular