IPL 2023: 23 दिसंबर को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी-ऑक्शन होना सुनिश्चित है। ये ऑक्शन तटीय शहर कोच्चि में किया जाएगा। सभी फ्रेंचाइजी टीमें शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली है। इसी कड़ी में आईपीएल से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 की संभावित तारीखों की घोषणा की है। आईपीएल 2023 का आगाज 16 अप्रैल से हो सकता है। जबकि 3 मार्च 2023 से वीमेंस आईपीएल का पहला सीजन खेला जाएगा।
पहली बार वीमेन आईपीएल का आगाज़
मेंस और वीमेंस दोनों आईपीएल के मैच भारत में खेले जाएंगे। वीमेंस आईपीएल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के तकरीबन एक सप्ताह बाद शुरू होगा। पहली बार वीमेन आईपीएल की शुरुआत भारत में हो रही है। वीमेन आईपीएल 3 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। वीमेंस आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में ये पहला सीजन 23 दिनों तक चलेगा। बहरहाल, बीसीसीआई वीमेंस आईपीएल के लिए मीडिया टेंडर जारी कर चुका है।
आईपीएल के 16वें सीजन में शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ी
आपको बता दें कि 23 दिसंबर यानी कल आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल के 16वें सीजन में शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में से 87 स्लॉट के लिए सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाएगी। दुनियाभर के इन 405 क्रिकेटरों में 123 खिलाड़ी कैप्ड हैं जबकि 282 क्रिकेटर अनकैप्ड हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही खाली पड़े हैं। यानी टीमें इतने प्लेयर ही खरीद पाएंगी। 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं, 132 विदेशी प्लेयर हैं और 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।
नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया यहां देखें
आईपीएल ऑक्शन कोच्चि के फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात के दूसरे फ्लोर पर होगा। नीलामी की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय समयानुसार लगभग 2:30 बजे दोपहर से शुरू होगी। आईपीएल का मिनी ऑक्शन इस बार दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखा जाएगा। एक तरफ इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क दिखाएगा तो वहीं डिजिटल पर जियो सिनेमा ऐप पर यह देखा जाएगा।