Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को देश के विभिन्न हिस्सों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है। दरअसल, किंग खान की यह फिल्म अपने एक गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर विवादों में घिरी पड़ी है और लोग इस गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर आपत्ति जताते हुए इसे धर्म विरोधी होने का दावा कर रहे हैं। इस मामले में कई राजनेताओं ने भी एक्टर को और फिल्म मेकर्स को फटकार लगाई है। इस बीच हाल ही में अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य का एक चौकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने किंग खान को जिहादी शाहरुख कह दिया है।
"मैं शाहरुख ख़ान को जिंदा जला दूंगा"
◆ पठान फ़िल्म पर महंत परमहंस आचार्य का विवादित बयान (1/3)#PathanControversy pic.twitter.com/EYBMXD6jWV
— News24 (@news24tvchannel) December 21, 2022
महंत परमहंस आचार्य ने कही ये बात
आपको बता दें कि ‘बेशरम रंग’ विवाद को लेकर बॉलीवुड के किंग खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेशरम रंग विवाद पर बात करते हुए तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कहा कि, अगर वह कभी शाहरुख खान से मिले तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, भगवा रंग, जो हिंदू धर्म से जुड़ा है, का ‘बेशरम रंग’ गीत में अपमान किया गया है। “हमारे सनातन धर्म के लोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। हमने आज शाहरुख खान का पोस्टर जलाया। अगर मुझे कभी फिल्म जिहादी शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला तो मैं उन्हें जिंदा जला दूंगा।”
महंत राजू दास ने भी दी थी धमकी
हाल ही में अयोध्या के एक और आचार्य, महंत राजू दास ने पठान विवाद पर बात करते हुए कहा था कि, शाहरुख खान लगातार हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उसका अपमान हो रहा है। यही नहीं राजू दास में सीधे तौर पर लोगों से कहा कि वह फिल्म का बहिष्कार ही ना करें बल्कि जिस टॉकीज में यह फिल्म लगे उसे ही आग लगा दें। अगर आग नहीं लगाएंगे तो यह लोग मानने वाले नहीं हैं।
महंत राजू दास ने कही ये बात
अपने बयान में महंत राजू दास ने आगे कहा था कि, ‘जिस प्रकार से शाहरुख खान लगातार एक नहीं अनेक बार ऐसी सनातन धर्म संस्कृति की मजाक उड़ाने में सहभागिता उनकी रही है। तत्काल देख लीजिए दीपिका पादुकोण को क्या जरूरत था भगवा वस्त्र बिकनी के रूप में भगवा रंग पहनना। प्रदर्शन करना आस्था को ठेस पहुंचाना हो गया और कुछ नहीं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मैं तो कहता हूं दर्शकों से कि ऐसे पिक्चर का बहिष्कार करो जिस थिएटर में लगे उसको फूंक दो नहीं फूकोगे मानने वाले नहीं है जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ जब दुष्टता पूर्ण व्यवहार नहीं करोगे तो इसके ऊपर कंट्रोल आप नहीं लगा सकते।’