IND-W vs AUS-W T20 : ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को पांचवें और आखिरी मुकाबले में 54 रनों से हरा दिया है। दोनों महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से सीरीज को जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 142 रन ही बना पाई। भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्यूंकि 50 रन के अंदर ही टीम ने तीन विकेट खो दिए। स्मृति मंधाना का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा घोष भी फ्लॉप रहीं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने 32 गेंदों में 66* रनों की धुंआधार पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने भी 35 गेंदों में 64* रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 62 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी हुई जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें विकेट की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल साझेदारी हो गई है। इन दो बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। चौथी गेंद पर ही स्मृति मंधाना आउट हो गईं। 24 रन के स्कोर तक शफाली वर्मा भी वापस पवेलियन लौट चुकी थीं। हरलीन देओल ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर भारत की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन उनके रन आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई।
इस सीरीज के नतीजे
पहला टी20: ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता
दूसरा टी20: भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की
तीसरा टी20: ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता
चौथा टी20: ऑस्ट्रेलिया सात रन से जीता
पांचवां टी20ः ऑस्ट्रेलिया 54 रन से जीता