Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलInd vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया मुश्किल में, एक और खिलाड़ी...

Ind vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया मुश्किल में, एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

Ind vs Ban 2nd Test : टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। इसी बीच एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, रोहित शर्मा के जगह कप्तान बने केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी है।

We have to be aggressive': KL Rahul

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

टीम इंडिया फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी सुदृढ़ पाई गई। पहले टेस्ट में भारत ने 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना पाई और हार से खुद को नहीं बचा सके।
Latest News and Updates for KL Rahul | CricketTimes.com

चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है टीम का कमान

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल के चोट के बारे में बताया है। टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण चोटिल हो गए। हालांकि, राठौर ने ये संकेत दिया है कि चोट गंभीर नहीं है। अगर राहुल ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को केएल राहुल के बिना ही उतरना पड़ सकता है।
Ishan grabbed his chance with both hands: Rahul | Deccan Herald
उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है। गौरतलब है कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल करने की जरूरत है।
- Advertisment -
Most Popular