
Ind vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया मुश्किल में, एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल
Ind vs Ban 2nd Test : टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। इसी बीच एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, रोहित शर्मा के जगह कप्तान बने केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी है।
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है टीम का कमान
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल के चोट के बारे में बताया है। टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण चोटिल हो गए। हालांकि, राठौर ने ये संकेत दिया है कि चोट गंभीर नहीं है। अगर राहुल ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को केएल राहुल के बिना ही उतरना पड़ सकता है।

उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है। गौरतलब है कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल करने की जरूरत है।