नेपाल ने WHO की चेतावनी के बाद बड़ा कदम उठाया। नेपाल ने भारत से आयात होने वाली 16 दवा की कंपनियों पर अपने यहां बैन लगा दिया है। अब ये भारतीय कंपनियां नेपाल को अपनी दवा आयात नहीं कर पाएंगी। दरअसल, अफ्रीकी देशों में खांसी की दवाई से बच्चों की हो रही मौतों पर WHO ने कुछ भारतीय दवाओं पर चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी को मदे नज़र रखते हुए नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाया, और भारत से आयात होने वाली 16 कंपनियों पर रोक लगा दी है।
इस घटना की जानकारी नेपाल दवा नियामक प्राधिकरण द्वारा दी गई हैं। जिन दवाईयों पर बैन लगा हैं इसमें दिव्या फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियां भी शामिल हैं। दिव्य फार्मेसी योग गुरु रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
इस भारतीय दवा कंपनियों की लगा बैन
रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड
मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड
एलायंस बायोटेक
कैपटैब बायोटेक
एग्लोमेड लिमिटेड
जी लेबोरेटरीज लिमिटेड
डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
जीएलएस फार्मा लिमिटेड
यूनिजूल्स लाइफ साइंस लिमिटेड
कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट