Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीLava का धांसू फोन भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर पर मिलेगा फ्री नेकबैंड

Lava का धांसू फोन भारत में लॉन्च, प्री-ऑर्डर पर मिलेगा फ्री नेकबैंड

Lava new smartphone launch : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने Lava X2 की सक्सेसर सीरीज Lava X3 को लॉन्च कर दिया है। लावा का ये फोन एंट्री लेवल एवं कम बजट के सेगमेंट में आता है। ये एक 4जी स्मार्टफोन है जिसकी भारत में कीमत 7,000 रुपये से कम है। बजट स्मार्टफोन में 6.53 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। स्मार्टफोन मेटैलिक फिनिश के साथ आता है और Android 12 गो एडिशन ऑउट-ऑफ- दी-बॉक्स पर चलता है। ऐसे ही कई किफायती फीचर्स इस हैंडसेट में मिलने वाले हैं तो चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Lava X3 की कीमत और प्री-बुकिंग डिटेल्स

कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ इसका दाम 6,999 रुपए हैं। इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसे आर्कटिक ब्लू, लस्टर ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लावा की तरफ से Lava ProBuds N11 नेकबैंड फ्री दिए जाएंगे।

Lava X3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , 7000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं कई धांसू फीचर्स - Lava launched its new smartphone Lava X3 in India, know the details here

Lava X3 के फीचर्स

Lava X3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS LCD HD+ स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन MediaTek Helio A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें थिन बेजल्स दिए गए हैं। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसमे इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा AI सेंसर दिया गया है। इसमें वॉटर-ड्रॉप पैनल दिया गया है।

Lava X3 2022 Launched in India Price Rs 6999 MediaTek Helio A22 SoC 4000mAh Battery Specifications Sale, 4000mAh बैटरी और 3GB रैम के साथ Lava X3 (2022) स्मार्टफोन के लिए मंगलवार से

स्टोरेज की बात करें तो फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 12 Go एडिशन पर काम करता है। यह ड्यूल-सिम 4जी सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular