Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs BAN 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल ख़त्म,...

IND vs BAN 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल ख़त्म, बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन की दरकार 

Ind vs Ban 1st test day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्ता हो गया। खेल के समाप्ति तक भारत ने बांग्लादेश के 6 विकेट ले लिए। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक हो चला है। दूसरी पारी में टीम इंडिया  ने पकड़ मजबूत कर ली है। अब भारत को जीत के लिए बचे 4 विकेट लेने हैं। वहीं बांग्लादेश को ये मैच जीतने के लिए 241 रन की जरूरत है। 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं।

कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज़ पर

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। यह बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी है जो बल्लेबाजी कर सकती है। इसके बाद गेंदबाजों का आना बाकी है। ऐसे में भारत जीत के बहुत करीब है। इस जोड़ी को आउट करके भारत इस मैच में अपनी पकड़ बना सकता है। एक भी विकेट अगर बांग्लादेश की गिरती है तो बांग्लादेश के लिए ये मैच जीतना काफी मुश्किल होगा।

IND vs BAN 1st Test Day 4 Live Score Live Streaming ball by ball commentary India vs Bangladesh | तीसरे दिन स्टंप्स पर बांग्लादेश 272/6, जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया - India TV Hindi

चौथे दिन का खेल इस प्रकार रहा

चौथे दिन का खेल शुरु होने पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन  से आगे खेला शुरू किया। इस स्कोर से आगे खेलते हुए चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी। शांतो और हसन ने हाफ सेंचुरी पूरी की। शांतो दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 67 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। आज के दिन भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। वहीं, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने शतक लगाया। नजमुल हसन ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली।

 

- Advertisment -
Most Popular