Blind T20 World Cup 2022 IND vs BAN :भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में संघर्ष कर रही है लेकिन हमारी ब्लाइंड पुरुष टीम ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है। तीसरे नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के मैदान में खेल गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए थे वहीं जवाब में बांग्लादेश तीन विकेट 157 रन ही बना सका।
The Indian Blind Cricket Team creates history yet again, winning the 3rd T20 World Cup Cricket for the Blind 2022 title for the third time! 🇮🇳🏆#OtherMenInBlue #INDvBAN #WorldCup #blindcricket pic.twitter.com/Lwr7G8s7fM
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) December 17, 2022
रेड्डी ने खेली कप्तानी पारी
17 दिसंबर 2022 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लोगों ने मैच का भरपूर लुफ्त उठाया। टीम इंडिया की ओर से ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के सलमान ने दो विकेट हासिल किए। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका। भारत ने ये मैच 120 रन से बांग्लादेश को हरा दिया।
Indian blind cricket team won world cup by beating Bangladesh in final @ShyamSharmaAd @ianuragthakur @BCCI pic.twitter.com/HWnxmeGsB7
— vipul kashyap (@kashyapvipul) December 17, 2022
2012 में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन
इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता था। ये मिलाकर भारत कुल तीन बार चैंपियन बना है। सोशल मीडिया पर सभी ने खूब सराहा है। लोगों ने इस जीत पर टीम इंडिया को खूब बधाई। तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटरों समेत कई स्टारों ने शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि 2012 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उस समय भी भारत ने खिताब जीता था। फिर 2017 में हुए दूसरे टूर्नामेंट में भी बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया, पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना। अब 2022 में भारत ने टूर्नामेंट को जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की।