Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNASA ने लॉन्च किया सैटेलाइट, पृथ्वी के पानी का करेगा परीक्षण

NASA ने लॉन्च किया सैटेलाइट, पृथ्वी के पानी का करेगा परीक्षण

NASA Launch Satellite : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आयदिन कोई न कोई सैटेलाइट लॉन्च करता रहता है। स्पेस जगत में नासा का प्रभुत्व हमेशा से रहा है। अमूमन नासा का स्पेस प्रोग्राम मिशन अन्य ग्रहों को लेकर रहता है लेकिन हाल ही में नासा ने पृथ्वी पर बेहतर जीवन के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च किया है। पृथ्वी की झीलों, नदियों, जलाशयों और समुद्र के पानी का परीक्षण करने के लिए नासा ने पहला उपग्रह लॉन्च किया है। शुक्रवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से सरफेस वाटर एंड ओशन टोपोग्राफी (SWOT) अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया।

NASA Prepares for New Moon Rocket Launch

मानव जाति कर रही कई चुनौतियों का सामना

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा, गर्म समुद्र, प्रतिकूल मौसम, जंगल की आग आदि चुनौतियों का मानवता सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि जलवायु संकट के लिए पूरी तरह से एकजुट दृष्टिकोण की आवश्यकता है। एसडब्ल्यूओटी एक लंबे समय से चली आ रही अंतरराष्ट्रीय साझेदारी की उपलब्धि है जो लोगों को बेहतर ढंग से संगठित कर इन चुनौतियों का सामना कर सकेगी।

NASA Launches Satellite to Test New Orbit Around Moon

मिलेंगी अहम जानकारियां

इस उपग्रह को नासा और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सेंटर नेशनल डी’ट्यूड्स स्पैटियालेस (सीएनईएस) द्वारा बनाया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुरे अंतरिक्ष यान में कैनेडियन स्पेस एजेंसी और यूके स्पेस एजेंसी का भी योगदान है। इस उपग्रह का अहम काम होने वाला है। उपग्रह पृथ्वी की सतह के 90 प्रतिशत से अधिक ताजे जल निकायों और समुद्र में पानी की मात्रा को मापेगा। इससे यह पता चल सकेगा कि समुद्र जलवायु परिवर्तन को कैसे प्रभावित करता है। कैसे एक गर्म दुनिया झीलों, नदियों और जलाशयों को प्रभावित करती है। बाढ़ जैसी आपदा से कैसे निपटा जा सकता है।

SpaceX Launch: Highlights From NASA Astronauts' Trip to Orbit - The New York Times

पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास

एसडब्ल्यूओटी हर 21 दिनों में कम से कम एक बार 78 डिग्री दक्षिण और 78 डिग्री उत्तरी अक्षांश के बीच पूरी पृथ्वी की सतह को कवर करेगा और प्रति दिन लगभग एक टेराबाइट डेटा वापस भेजेगा। नासा अर्थ साइंस डिविजन के निदेशक करेन सेंट जर्मेन ने कहा, ‘हम एसडब्ल्यूओटी को काम करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। यह उपग्रह इस बात का प्रतीक है कि हम विज्ञान और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से पृथ्वी पर जीवन को कैसे बेहतर बना रहे हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular