Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलतनाव कम करने के साथ ही मांसपेशियों को भी मजबूत बनाती है...

तनाव कम करने के साथ ही मांसपेशियों को भी मजबूत बनाती है ये चीज, आज ही करें ट्राई

Benefits Of Stress Reliever Balls : खराब लाइफस्टाइल और बिजी रूटीन की वजह से तनाव और टेंशन की समस्या आम बन गई हैं। हर समय कुछ-न-कुछ सोचना और तनाव लेने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान है। तनाव का सीधा असर इंसान की शारीरिक और मानसिक सेहत पर होता है। छोटी-छोटी बातों पर रोजाना स्ट्रेस लेने से मेंटल डिसऑर्डर होने की समस्या आम बन जाती हैं। ऐसी स्थिति में स्ट्रेस रिलीवर करने के लिए बॉल (Benefits Of Stress Reliever Balls) एक बेहतरीन उपाय है।

स्ट्रेस को करें दूर

r16 13

स्ट्रेस फ्री बॉल्स कई तरह की वेरायटी में उपलब्ध हैं। हर एक बॉल का इस्तेमाल करके तनाव और चिंता से जल्द छुटकारा मिलता हैं। आमतौर पर ये बॉल्स (Benefits Of Stress Reliever Balls) तीन तरह की होती हैं। जो है-

Image6 resized 7

स्क्वीज बॉल्स

आज के समय में टेंशन फ्री और स्ट्रेस फ्री रहने के ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहें हैं। स्क्वीज बॉल को स्ट्रेस फ्री बॉल्स (Benefits Of Stress Reliever Balls) के नाम से भी जाना जाता हैं। माइंड की एक्सरसाइज करने के साथ-साथ ये बॉल स्ट्रेस को एब्जॉर्ब करती है, जिससे व्यक्ति का मन शांत और मूड फ्रेश हो जाता हैं। साथ ही इसका (Benefits Of Stress Reliever Balls) नियमित रूप से इस्तेमाल करने से मांसपेशियों में दर्द कम होता है और वो मजबूत बनती हैं।

r13 11

कुश बॉल्स

कुश बॉल्स को सॉफ्ट टॉय के नाम से भी जाना जाता हैं। बच्चों के खेलने के लिए ये (Benefits Of Stress Reliever Balls) एक सुरक्षित और बेहतरीन खिलौना है। बच्चों के अलावा बड़ों की मेंटल हेल्थ के लिए ये बहुत फायदेमंद हैं। स्ट्रेस, टेंशन और ओवरथिंकिंग से बचने के लिए कुश बॉल एक नेचुरल और किफायती उपाय है। गुस्सा आने पर इस बॉल (Benefits Of Stress Reliever Balls) को जोर से दबाए, जिससे व्यक्ति का सारा गुस्सा धीरे-धीरे छूमंतर हो जाएगा।

r12 10

स्प्लैट बॉल्स

स्ट्रेस फ्री होने के लिए स्प्लैट बॉल का इस्तेमाल एक आसान और फायदेमंद उपाय है। छूने में यह बॉल (Benefits Of Stress Reliever Balls) बहुत सॉफ्ट और जेली की तरह होती है, जिससे फेक कर और तोड़-मरोड़ कर खेला जा सकता हैं। स्ट्रेस और ओवरथिंकिंग को कम करने के साथ-साथ ये (Benefits Of Stress Reliever Balls) मन को भी शांत करती हैं।

- Advertisment -
Most Popular