Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधमातम में बदला घर निर्माण का शुभ कार्य, रिश्तेदारों के विवाद में...

मातम में बदला घर निर्माण का शुभ कार्य, रिश्तेदारों के विवाद में बुजुर्ग की मौत

मामला मनीमाजरा के मोरी गेट मोहल्ले का है। यहां रह रहे एक बुजुर्ग की घर निर्माण के विवाद के दौरान मौत हो गई। यह घटना रिश्तेदारों के बीच हो रही पिटाई से शुरु हुई और मौत पर जाकर खत्म हुई। बुजुर्ग की बेटी हरसिमरन कौर ने आरोप लगाए है कि उसके पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार, करनैल सिंह, उसकी पत्नी सुरिंदर कौर, जमाई राजिंदर और भांजे हरविंदर ने उसके पिता जीत सिंह (61) से सुबह के समय मारपीट की। इस दौरान उसके पिता अचेत हो गए जिन्हें मनीमाजरा स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहा जांच के बाद डॉंक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

दरअसल, आरोप है कि घर की कंस्ट्रक्शन को लेकर उनका आरोपियों के साथ 8 से 9 माह से विवाद चल रहा था। घटना गुरुवार सुबह की है जब गेट लगाए जाने को लेकर ही आरोपियों का जीत सिंह के साथ विवाद हुआ था। इसी दौरान सब ने मिलकर उनके पिता से मारपीट की जिसमें उनकी मौत हो गई। मौके पर काम कर रहे मिस्त्री ने बताया कि मेरे सामने सभी आरोपियों ने बुजुर्ग जीत सिंह के साथ मारपीट की है। बता दे कि मारपीट के दौरान ही बुजुर्ग अजीत सिंह का सिर दीवार में लगा और वह गिर गया। इसके बाद उनकी मौत हो गई। मौली जागरा थाना प्रभारी जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

- Advertisment -
Most Popular