Pollen allergy : कई बार शरीर के कुछ अंगों में एलर्जी हो जाती है, जिसको व्यक्ति आम समझकर अनदेखा कर देते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। कई बार पेड़-पेड़ों, घास और फूलों से भी एलर्जी हो जाती है, जिसे पोलन एलर्जी कहा जाता हैं। पोलन, एक पाउडर या दानेदार सब्सटांस होता है, जो पोलन इंसेक्ट्स या हवा से फैलता हैं। शुरुआत में तो इसके लक्षण आम होते है। लेकिन समय रहते इसका (Pollen allergy) इलाज नहीं कराने से गंभीर समस्या भी हो सकती हैं।
पोलन एलर्जी के लक्षण
पोलन एलर्जी (Pollen allergy) से कई लोगों को कई समस्याएं होती हैं। जैसे कि-
- खांसी
- फीवर
- साइनस प्रेशर
- नाक का बहना
- नेजल कंजेशन
- गले में खराश
- आंखों से आंसू आना
- आंखों में खुजली होना
- आंखों के नीचे वाले हिस्से में सूजन आना
- आंखों के नीचे नीली स्किन होना
- अस्थमैटिक रिएक्शन का अचानक बढ़ना
- खाने में टेस्ट न आना
- स्मेल की सेंस कम होना
पोलन एलर्जी से बचाव के उपाय
गौरतलब है कि पोलन एलर्जी (Pollen allergy) कभी भी किसी को भी हो सकती है, क्योंकि इसके सब्सटांस हवा में होते हैं। सांस लेते समय, शरीर में इसके (Pollen allergy) सब्सटांस आसानी से जा सकते है। हालांकि कुछ सावधानियों को बरतने से इससे (Pollen allergy) बचा जा सकता है। जैसे कि-
- ज्यादा हवा में घर से बाहर न निकले
- सर्दी और हवा चलते समय गार्डन में जाने से बचें
- पोलन एक्सपोजर से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय डस्ट मास्क का इस्तेमाल करें
- गार्डन से आने के बाद नहाएं और कपडे बदलें
- हफ्ते में कम से कम एक बार बेडशीट को गर्म पानी में जरूर धोएं
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।