Benefits of playing in clay : ज्यादातर लोग अपने बच्चों को मिट्टी-कीचड़ और बालू में नहीं खेलने देते हैं। माना जाता है कि इनमें कई कीटाणु और गंदगी होती है, जो बच्चों के स्वास्थ के लिए ठीक नहीं होती हैं। लेकिन हाल ही, में की गई रिसर्च में पाया गया है कि मिट्टी में खेलने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ये रिसर्च इटली की पलेर्मो यूनिवर्सिटी ने की है।
आज हम आपको इसी (Benefits of playing in clay) के बारें में बतांएगे।
जानिए मिट्टी में खेलने के चमत्कारी फायदे
रिसर्च में पाया गया है कि मिट्टी में कई माइक्रोऑर्गेनिज्म पाए जाते है, जो बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचने की जगह फायदे पहुंचाते हैं। माना जा रहा है कि मिट्टी, कीचड़ और बालू में कई गुड बैक्टीरिया भी होते है, जो शरीर की इम्यून पावर को बढ़ाते हैं। इससे (Benefits of playing in clay) रेस्पिरेटरी सिस्टम और डायजेस्टिव सिस्टम को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती हैं। इसके अलावा इसमें खलने से बच्चों में सेंसरी सेंस भी बहुत जल्दी डेवेलप होती हैं।
इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
- नहीं होगी कभी भी एलर्जी की समस्या
- रोग-प्रतिरोधक क्षमता में आएगी मजबूती
- पाचन रहेगा दुरुस्त
- बढ़गी रचनात्मक शक्ति
- शरीर में अच्छे बैक्टीरिया का होगा विकास
- छोटी-मोटी बीमारियों से टलेगा खतरा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।